- इंदौर-वाराणसी काशी-महाकाल एक दिन वाया प्रयागराज, दो दिन वाया लखनऊ-कानपुर चलेगी
इंदौर-वाराणसी काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो गया है। ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को रवाना होगी। काशी से यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रवाना होगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन वाया लखनऊ, कानपुर और एक दिन वाया प्रयागराज होकर चलेगी।
इस ट्रेन को रेलवे अब वाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज होकर चलाएगा। कोरोना के बाद से यह ट्रेन बंद थी। प्रधानमंत्री के भोपाल कार्यक्रम के दौरान रेलवे ने पहले एक फेरे के लिए ट्रेन को चलाया। अब इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया है। वहीं, प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी रेलवे अब वाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज होकर करेगा।
ये रहेगा शेड्यूल
काशी-महाकाल एक्सप्रेस : वाया लखनऊ, कानपुर
- वाराणसी-इंदौर ट्रेन (82401) : वाराणसी से प्रति मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। यह प्रति बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- इंदौर-वाराणसी ट्रेन (82402): 17 नवंबर से प्रति बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से रवाना होगी। गुरुवार और शनिवार को सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर होकर चलेगी।काशी-महाकाल एक्सप्रेस : वाया कानपुर, प्रयागराज
- वाराणसी-इंदौर ट्रेन (82403) : 21 नवंबर से वाराणसी से प्रति रविवार दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी। सोमवार सुबह 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- इंदौर-वाराणसी ट्रेन (82404) : इंदौर से ट्रेन 22 नवंबर से प्रति सोमवार सुबह 10.15 बजे चलेगी। मंगलवार सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया झांसी, कानपुर, प्रयागराज होकर चलेगी।
(जानकारी रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार)
0 टिप्पणियाँ