Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना अभियान:बिना दो डोज जू में नो एंट्री, बसों में भी सख्ती

 

जू में सर्टिफिकेट जांच रहे। साथ में वैक्सीनेशन भी। - Dainik Bhaskar
जू में सर्टिफिकेट जांच रहे। साथ में वैक्सीनेशन भी।
  • 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य के लिए चौतरफा निगरानी

जिले में 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए चौतरफा सख्ती बरती जा रही है। चिड़िया घर में जाने वाले पर्यटकों को बिना दो डोज लगवाए प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहां जाने वालों के पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखे जा रहे हैं। जिन्हें दूसरा डोज नहीं लगा है उन्हें मौके पर भी वैक्सीनेट किया जा रहा है।

वहीं एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित बसों में यात्रियों के लिए भी सर्टिफिकेट दिखाना आवश्यक है। आगामी समय में बिना दो डोज वालों को यात्रा करने से रोका जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने रवींद्र नाट्यगृह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि सभी शासकीय और प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर ऐसे कर्मचारियों से काम नहीं कराएंगे, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है।

अभी सिर्फ समझाइश

एआईसीटीएसएल ने शनिवार से बसों यात्रियों के लिए रोको-टोको अभियान शुरू किया है। जिन यात्रियों के पास स्मार्ट फोन है, उनके सर्टिफिकेट मोबाइल में देखे जा रहे हैं। जिन लोगों ने दोनों डोज लगवा लिए हैं, लेकिन सर्टिफिकेट साथ नहीं रखा, उनसे आग्रह है कि इसे साथ में रखें।

जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया, उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में जल्द दूसरा डोज लगवाएं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने स्पष्ट किया है कि अभी सिर्फ समझाइश दी जा रही है। बाद में और सख्ती की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ