*वृद्ध आवेदक श्री महेश शर्मा को दिलाया उनके फ्लैट का कब्जा*
इंदौर जिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में वृद्धजनों, निराश्रित व्यक्तियों को उनके अधिकारों के संरक्षण के लिये मुहिम चलायी जा रही है। इसके तहत आज जिला प्रशासन द्वारा मानवीय एवं संवेदनशील पहल करते हुए एक और पीड़ित व्यक्ति को उनकी सम्पत्ति का कब्जा दिलाया गया।
इंदौर के साधना नगर स्थित 303 महावीर कृपा अपार्टमेंट निवासी वृद्ध आवेदक श्री महेश शर्मा द्वारा कलेक्टर श्री मनीष सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर उनके फ्लैट का कब्जा दिलाने की मांग की गई। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा आवेदन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम मल्हारगंज श्री पराग जैन को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये । एसडीएम श्री जैन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदनकर्ता को कब्जा दिलाने हेतु तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया।
आवेदक ने बताया कि उनके फ्लैट पर श्रीमती सोनिया शुक्ला द्वारा कब्जा किया गया था। वह पिछले लगभग 6 वर्षों से परेशान था एवं न्यायालय से भी उनके पक्ष में फैसला आने के बावजूद भी श्रीमती सोनिया शुक्ला द्वारा उनके घर पर सामान को एक कमरे में बंद करके उनके घर पर ताला लगाया गया था। जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक श्री महेश शर्मा को कुछ घंटों में ही उनके फ्लैट पर कब्जा दिलाया गया। एसडीएम श्री पराग जैन ने बताया कि आरोपी महिला श्रीमती सोनिया शुक्ला द्वारा फ्लैट पर अनाधिकृत कब्जा करने के कारण उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।
0 टिप्पणियाँ