Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दूसरा डोज महाअभियान बना जनआंदोलन:महिला स्वसहायता समूहों ने लिया संकल्प, दूसरी ओर टीका लगाने पर फ्री में ज्यूस

 

जिले में दूसरे डोज का वैक्सीनेशन 30 नवम्बर तक 100 फीसदी करने को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार कसावट की जा रही है वहीं यह महाभियान जनआंदोलन का रूप लेते जा रहा है। इसमें भी दूसरा डोज नहीं लगवाने पर कई तरह की सख्ती है तो लगवाने वालों को राहत भी दी जा रही है। इसके तहत महिला स्वसहायतता समूहों ने संकल्प लिया है वहीं कलेक्टर मनीषसिंह ने निर्देश दिए हैं कि निजी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो दूसरा डोज लगाने के लिए सेंटर पर जाएंगे, उन्हें आधा दिन का अवकाश दिया जाएगा। ऐसे ही शहर के सागर ज्यूस सेंटर ने दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को एक गिलास फ्री ज्यूस पिलाने की व्यवस्था की है।

गुरुवार को रविन्द्र नाट्य गृह में एक ऐसा उदाहरण देखने को मिला जब इंदौर की महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता देते हुए तब तक नहीं रुकेंगी जब तक हर एक पात्र व्यक्ति को कोरोना टीके का दूसरा डोज नहीं लग जाता। इस अवसर पर उपस्थित जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व कलेक्टर मनीष सिंह ने महिलाओं का जज्बा देखते हुए घोषणा की कि टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सदस्यों को शासन स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा।

सम्मेलन में राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, सहायता संस्था के अनिल भण्डारी, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर पवन जैन तथा अभय बेडेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि समाज को जागरूक करने में महिलाओं की अहम भूमिका है। सभी को टीके का दूसरा डोज लगे यह हमारी प्राथमिकता है। इस प्राथमिकता को पूरा करने में महिलाएं संकल्पबद्ध होकर कार्य करें। महिलाओं ने जिस तरह जिले को टीके के पहले डोज में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने में मदद दी है, उसी तरह इस अभियान में भी सहयोग करें।

दूसरा डोज का सर्टिफिकेट नहीं देने पर पेंशन का भुगतान नहीं होगा

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हर बड़े क्षेत्र के लिए स्ट्रेटजिक टीमें बनाई जा रही हैं। गांव-गांव तथा घर-घर जाकर संपर्क के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटरों तक लाया जायेगा। बस्तियों में टीकाकरण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। ऐसे ही सेल्फ हेल्प ग्रुप, सहकारिता विभाग दुग्ध संघ, मत्स्य विभाग रहवासी संघो की बैठक भी ली गई। इसमे कलेक्टर ने कहा कि सेकंड डोज लगवाने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। इसके चलते ही 9.50 लाख लोग ड्यू हो गए हैं। दुग्ध संघ के कर्मचारियों से कहा कि दुग्ध समितियों के सदस्य और उनके परिवारों से सेकंड डोज का सर्टिफिकेट लें। वहीं रहवासी संघो से कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीन लगाने को लेकर आपकी बात नहीं सुने उसकी सूची प्रशासन को दें। किसी व्यक्ति को दूसरे की जान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि पेंशन पाने वालों को बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट बताए पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने मोबाइल में फर्स्ट और सेकंड डोज का सर्टिफिकेट रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ