चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने के बाद जस्टिस एनवी रमना पहली बार इंदौर आ रहे हैं। गुरुवार को वे इंदौर आकर सड़क मार्ग से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार सुबह भगवान महाकाल की भस्मआरती में शामिल होंगे, विशेष पूजा भी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी भी उनके साथ रहेंगे। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ भी चीफ जस्टिस की अगवानी करने आ सकते हैं।
सीजेआई एयर इंडिया की फ्लाइट से दोपहर करीब 3.05 बजे दिल्ली से रवाना होंगेे। शाम 4.30 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे। आधा घंटा इंदौर में रहेंगे। शाम 5 बजे उज्जैन रवाना होंगे। वे रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे। 19 की सुबह वे भस्म आरती में शामिल होंगे और 9 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.15 बजे की फ्लाइट से वे हैदराबाद जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ