Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सूर्य आराधना के छठ महापर्व का दूसरा दिन:व्रतधारी आज डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य, घाटों पर गूंजेंगे छठ मइया के पारंपरिक लोकगीत

 

सूर्य मंदिर कैट रोड। - Dainik Bhaskar
सूर्य मंदिर कैट रोड।
  • स्नान-ध्यान के बाद व्रतियों ने पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया, शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत

सूर्य उपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों ने गुड़, दूध और चावल से बनी खीर से खरना किया। खरना से पहले व्रतियों ने स्नान-ध्यान के बाद पूजा-अर्चना की और छठ मइया को भोग लगाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला छठ व्रत प्रारंभ हो गया। बुधवार शाम को अस्ताचलगामी और गुरुवार सुबह व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इस मौके पर घाटों पर छठ मइया के पारंपरिक लोकगीत भी गूंजेंगे। घाट और कुंड तैयार हो चुके हैं। पूर्वांचल छठ समिति, सिलिकॉन सिटी, राऊ के आयोजक आलोक शर्मा ने बताया कोरोना काल के बाद छठ महोत्सव मनाने के लिए इस साल लोग बहुत उत्साहित हैं। बुधवार के मुख्य आयोजन के लिए पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

आयोजन स्थलों पर पूरी हुई तैयारी, पार्किंग व सुरक्षा की व्यवस्था भी

  • पूर्वोत्तर सूर्य मंदिर छठ समिति कैट रोड के आयोजक जेके गुप्ता ने बताया कुंड की सफाई हो चुकी है। 110 वेदी बनाई गई हैं। शाम को 4 बजे लोग इकट्‌ठे होंगे। उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दो गार्ड गेट पर तैनात रहेंगे। लगभग 2000 लोग यहां पूजा करते हैं। पटना से 600 रक्षासूत्र मंगाए, जो लोगों को बांटे जाएंगे। इन्हें गले में बांधा जाता है।
  • छठ महोत्सव समिति श्याम नगर एनेक्स ए द्वारा छठ महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष टीएन झा ने बताया श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं की गई हैं।

ढाई हजार लोग एक साथ करते हैं छठ पूजा, सजकर तैयार हुए कुंड

पूर्वोत्तर महासंघ छठ पूजा समिति, अन्नपूर्णा क्षेत्र के आयोजक कमलेश त्रिपाठी ने बताया पीथमपुर में ढाई हजार लोग पूजा करेंगे। पूर्वोत्तर भागलपुर छठ पूजा मंडल, सी सेक्टर, सुखलिया के आयोजक पंकज जादौन ने बताया कुंड की सफाई का कार्य हो चुका है।

कृष्णबाग कॉलोनी के अरविंद सिंह ने बताया एयरपोर्ट क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में भी मंगलवार को खरना किया गया। बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

छठ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान ने राज्य सरकार से छठ पर्व के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह, महासचिव केके झा, संगठन मंत्री बटेश्वर सिंह ने यह मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ