तेल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए तेल कंपनियां आगे आई हैं। शनिवार को एक बैठक में तेल उत्पादकों ने अपने मार्जिन में कमी कर कीमतों में 15 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है। 1 जनवरी से नई कीमतें लागू हो जाएंगी। सोयाबीन तेल एक लीटर की पैकिंग में 10 तो मूंगफली व सरसों तेल की एमआरपी में 20-20 रुपए की कटौती की जाएगी। तेल की 15 लीटर की पैकिंग में भी 200 से 500 रुपए घटाए जाएंगे।
अभी 30 प्रतिशत मार्जिन के साथ होती थी एमआरपी तेल उत्पादक हेमंत काकवानी, जय देसाई के अनुसार, फिलहाल कंपनियों की एमआरपी 30% मार्जिन को ध्यान में रखकर होती थी। सरकार के आदेश के बाद अब कंपनियां वास्तविक रेट से 10 से 15% के मार्जिन के साथ एमआरपी रखेंगी। हालांकि अभी भी ज्यादातर जगह तेल एमआरपी से कम दाम में ही मिल रहा है। हाल ही में सरकार ने डीओसी पर भी पहली बार स्टॉक लिमिट लगाई थी। इसका भी असर तेल के भाव में कमी के रूप में देखने को मिल रहा है।
- 60 हजार लीटर इंदौर में प्रतिदिन सभी तरह के खाद्य तेल बिकते हैं।
- 40 हजार लीटर सोयाबीन तेल की बिक्री।
- 04 हजार लीटर के करीब सरसों तेल बिकता है।
- 10 हजार लीटर लगभग मूंगफली तेल की बिक्री।
- 06 हजार लीटर अन्य तेल की खपत है।
नई एमआरपी की प्रिंटिंग हुई शुरू
तेल उत्पादक राजेंद्र दम्मानी के अनुसार, सोयाबीन तेल के प्रति 15 लीटर की एमआरपी 2600 से 2400 रुपए कर रहे हैं। ऐसे ही मूंगफली तेल 2800 से घटाकर 2400 व सूरजमुखी तेल की एमआरपी 2800 से 2600 रुपए करेंगे। हो जाएगी। नई एमआरपी की प्रिंटिंग भी शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ