राष्ट्रीय अटल पुरस्कार सम्मान समारोह भोपाल में 27 दिसंबर को-पदाधिकारियों की बैठक इंदौर में सम्पन्न, एक दर्जन से ज्यादा समितियां बनाई
-कला, खेल, पर्यावरण, सांस्कृतिक, धार्मिक क्षेत्र में किए राष्ट्रीय स्तर के कार्यों को मिलेगा सम्मान-पं. योगेन्द्र महंत-दो गज दूरी, मास्क है जरूरी संदेश के साथ संक्रमण से बचाव का दिलाएंगे संकल्प
इंदौर। खेल, कला, साहित्य, प्रशासनिक, सामाजिक, विधि, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्रों में किए गए अतिविशिष्ट कार्यों के लिए विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा अटल पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। ज्यूरी द्वारा चुनिंदा 121 विशिष्ट प्रतिभाओं को 27 दिसंबर को भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मप्र सरकार एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र महंत ने बताया कि राष्ट्र गौरव, भारत रत्न, जन-जन के नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से भोपाल में एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमेंं विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 27 दिसंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में होने वाले आयोजन को लेकर विश्व ब्राह्मण समाज संघ यशवंत निवास रोड रॉयल डायमंड अपार्टमेंट स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। इसमें समारोह के लिए एक दर्जन से ज्यादा समितियां बनाई गई हैं, जिनके दायित्व प्रमुख भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें पार्किंग, स्वागत, बैठक व्यवस्था, मंच संचालन एवं मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, प्रतिभागी सत्कार, आवास, भोजन आदि समितियों में दस-दस सेवादानी व्यक्तियों को रखा गया है। हर समिति के लिए एक प्रमुख व्यक्ति को दायित्व सौंपा गया है।
पं. महंत एवं दिलीप यादव ने बताया कि कोरोना को लेकर शासन के सभी नियमों एवं गाइड लाइन का पालन समारोह के दौरान किया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही संक्रमण से बचाव का संदेश भी कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ दिया जाएगा, बल्कि सभी को संदेश पालन का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात यह है कि यह उन प्रतिभाओं के लिए होगा, जिन्होंने खेल, कला, साहित्य, प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा, सामाजिक, विधि, शिक्षा, पर्यावरण, सांस्कृतिक, कुटीर उद्योग, नवाचार के क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य किया है। ऐसी प्रतिभाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ