पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार देर शाम टीम ने आयशर वाहन से बीयर की पेटियां जब्त की है। हालांकि, वाहन को रोकने के लिए आबकारी टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब 3 घन्टे तक दो अलग-अलग टीमें रोड से निकलने वाले वाहनों पर नजर बनाए रखे हुए थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा बताए गया वाहन निकला। जिसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वाहन चालक ने अपनी स्पीड बढ़ा ली। ऐसे में दोनों टीमों ने आगे- पीछे से वाहन लगाकर आयशर को रोका और बीयर की पेटी को जब्त किया है।
बड़वानी में छुपाई आयशर वाहन
कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एबी रोड पर मुंबई की ओर से चार पहिया आयसर वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर धामनोद की ओर लाया जा रहा है। ऐसे में 2 टीम गठित की गई। एक टीम धामनोद फाटे के पास लगाई गई और दूसरी टीम खलघाट पॉइंट लगाई गई। इसके तत्पश्चात मुंबई की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन आयसर क्रमांक MP13GB0628 को घेराबंदी कर रोका। वाहन को आरोपियों ने बड़वानी के एक गोदाम में भी रविवार सुबह छुपा रखा था। इसके बाद दोपहर को वाहन लेकर धामनोद लेकर निकले।
त्रिपाल से छुपाकर रखी थी पेटियां
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम प्रताप सोलंकी और विकास मुनिया बताया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर माउंट 6000 लेवल केन बियर की 150 पेटी जिसमें 500 ML की कुल 3600 केन कुल 150 पेटियां जब्त की गई। जब्त मदिरा एवं वाहन का मुल्य लगभग 15 लाख रुपए हैं। आरोपियों ने वाहन के अंदर शराब की पेटियों को त्रिपाल से छुपाकर रखा हुआ था।
0 टिप्पणियाँ