रोड गश्त के दौरान मुखिबर मिली सूचना के आधार पर धामनोद पुलिस ने चार पहिया वाहन से अवैध शराब को जब्त किया है। एक कार बड़वाह की तरफ से आ रही थी। इस बात की सूचना पर पुलिस टीम ने टोल कंपनी की मदद से बैरियर लगाकर शासकीय वाहन आगे खड़े कर दिए और शराब सहित दो लोगों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन्हें दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
खेत में लगाई दौड़
टीआई राजकुमार यादव ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि एक कार बड़वाह की तरफ से आ रही थी। जैसे ही पिकअप टोल पर पहुंचा, पुलिस ने सामने से गाड़ी खड़ी कर दी। कार में सवार दो लोग पुलिस को देखकर तुरंत वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने भी खेत की ओर दौड़ लगा दी और करीब डेढ़ किमी पीछा करके दो लोगों को गिरफतार कर लिया।
एसडीओपी राहुल खरे के मार्गदर्शन में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सालिकराम (45) और रजत (30) को गिरफतार किया है। इसी के साथ कार से अलग-अलग कंपनी की कुल 170 पेटी अवैध शराब को जब्त की है। शराब सहित पुलिस ने कार जब्त किया है।
0 टिप्पणियाँ