ट्रैफिक सुधार के लिए चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किए जा रहे हैं। 178 में से 40 चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किए जा चुके हैं, लेकिन 138 चौराहों के लेफ्ट टर्न सुधारने की अब भी जरूरत है। पहले चरण में ट्रैफिक पुलिस ने बीआरटीएस के 14 चौराहों के लेफ्ट टर्न को प्राथमिकता में लिया है।
इनमें रसोमा, इंद्रप्रस्थ, एलआईजी, गीताभवन, व्हाइट चर्च, जीपीओ, नौलखा, भंवरकुआं चौराहा शामिल है। इन चौराहों के 32 लेफ्ट टर्न की लंबाई सीमेंट के ब्लॉक से बढ़ाकर एक नई लेन तैयार की है। इसका बड़ा फायदा यह हुआ है कि वाहन चालक रॉन्ग साइड नहीं घुसते।
इन चौराहों पर अब भी ट्रैफिक जाम की समस्या
जवाहर मार्ग के पांच प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न की जगह ही नहीं है। यहां चार प्रमुख चौराहों पर तो निर्माण कार्य के चलते सिग्नल्स भी हटा रखे हैं। इस कारण इन चौराहों पर अकसर जाम लगता है।
- लैंटर्न चौराहा- यहां रेसकोर्स रोड से हाई कोर्ट की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न छोटा और संकरा है। सुधार की जरूरत है।
- मालवा मिल चौराहा- इस चौराहे पर लेफ्ट टर्न है, पर नजर नहीं आते। यहां के सभी लेफ्ट टर्न अतिक्रमण की चपेट में हैं।
- विजयनगर चौराहा- रसोमा से सयाजी चौराहा की ओर जाने वालों के लिए लेफ्ट टर्न सही नहीं।
- पाटनीपुरा चौराहा- हमेशा से अतिक्रमण की चपेट में रहा ये चौराहा अब तक सुधर नहीं सका है। यहां चारों लेफ्ट टर्न संकरे हैं और अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक की लंबी कतार लग जाती है।
- मधुमिलन चौराहा- इस चौराहे पर मार्ग अव्यवस्थित है। यहां एमवायएच जाने, एमवाय से आकर छावनी जाने और छावनी से आकर सरवटे की साइड के सारे लेफ्ट टर्न गड़बड़ हैं।
- महूनाका चौराहा- इस चौराहे पर बालदा कॉलोनी से आकर कलेक्टोरेट की ओर जाने वाला सिर्फ एक लेफ्ट टर्न ही गड़बड़ है। यहां अतिक्रमण है।
- रामबाग और इमली बाजार- दोनों पश्चिम इंदौर के सबसे पुराने चौराहे हैं। यहां सालों से न तो सिग्नल सुधरे हैं न ही नए सिग्नल लग पाए हैं।
- निहालपुरा चौराहा- जवाहर मार्ग का सबसे अहम चौराहा। यहां सुधार कार्य के बाद केवल सिग्नल लगे, लेकिन लेफ्ट टर्न नहीं सुधरे। यहां लेफ्ट टर्न की जगह ही नहीं है।
लेफ्ट टर्न और सिग्नल सुधार का काम लगातार चल रहा है
शहर में ट्रैफिक के बढ़ते लोड के कारण सभी प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न को सुधारने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। अभी 40 से ज्यादा बड़े चौराहों पर लेफ्ट टर्न को बढ़ाकर एक विशेष लेन अलग से तैयार की है। अन्य प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न भी सुधरवाएंगे।- अनिल पाटीदार, ट्रैफिक एडीसीपी
0 टिप्पणियाँ