खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य प्रस्ताव यह भी था कि मंदिर में पूजा का अधिकार भट्ट परिवार में जन्मे पुजारियों का रहेगा जिस पर समिति अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह ने नाराजगी जताते हुए निरस्त कर दिया। एक अन्य प्रस्ताव कनाडिया रोड से खजराना गणेश मंदिर तक 10 करोड़ की लागत से बनने वाले गणेश मार्ग का रहा जिसके लिए 5 करोड़ की राशि समिति द्वारा दी जाएगी। बैठक में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा कनाडिया रोड पर खजराना गणेश मंदिर तक 18 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। बैठक में इसका नाम खजराना गणेश मंदिर के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया। ऐसे ही मंदिर की दोनों शाखाओं के पुजारियों का वेतन अब 1.75 लाख रु. करने पर सहमति जताई गई है। मंदिर परिसर में सुरक्षा सफाई व्यवस्था के मद्देनजर सोलर पैनल लगाने का फैसला भी लिया गया। बैठक में आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय, एडीएम अजयदेव शर्मा, अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा, मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट और अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ