Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रावत के 2 चौंकाने वाले ऑपरेशन:भारतीय सेना को ज्यादा आक्रामक बनाने में जनरल बिपिन की रही अहम भूमिका, PoK से लेकर म्यांमार तक घुसकर दुश्मनों को मारा

 

भारतीय सेनाओ के सबसे बड़े अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई है। फौजी अफसर के तौर पर रावत के नेतृत्व में किए गए दो ऑपरेशन याद किए जाएंगे- 2015 में म्यांमार में किया गया सेना का अभियान, जिसमें भारतीय आर्मी ने म्यांमार में घुसकर आतंकियों के एंबुश हमले का करारा जवाब दिया था। इसके अलावा 2016 में उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना ने घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैड पर हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग में रावत के कंधों पर अहम जिम्मेदारी थी। अपने 4 दशक के करियर में रावत ने भारतीय सेना को ज्यादा आक्रामक बनाया।

2015 म्यांमार काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन

जनरल रावत ने नॉर्थ ईस्ट में मिलिटेंसी को कम करने के लिए सूझबूझ के साथ काम किया। 9 जून 2015 को भारत ने ऐलान किया कि आर्मी ने म्यांमार की सीमा में घुसकर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-K) के उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। भारतीय सेना की 6वीं डोगरा रेजीमेंट के कॉनवॉय पर हुए एंबुश हमले के जवाब में ये ऑपरेशन चलाया गया।

2015 में म्यांमार में घुसकर किया गया ऑपरेशन बिपिन रावत की देख-रेख में हुआ था।
2015 में म्यांमार में घुसकर किया गया ऑपरेशन बिपिन रावत की देख-रेख में हुआ था।

भारतीय फौजियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में NSCN-K के करीब 38 उग्रवादी मारे गए थे। ये ऑपरेशन करीब 40 मिनिट तक चला था। ये मिशन दीमापुर की थ्री कॉर्प्स कमांड ने चलाया था और पूरा ऑपरेशन तब बिपिन रावत की ही निगहबानी में हुआ था।

2016 में PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक

28 और 29 सितंबर 2016 की दरमियानी रात को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 18 सितंबर को उरी बेस पर हुए आतंकी में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे, इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ये स्ट्राइक की गई थी। 29 सितंबर को भारतीय सेना ने ऐलान किया कि उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैड्स पर हमला किया है और आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया था।

जनरल बिपिन रावत (फाइल)
जनरल बिपिन रावत (फाइल)

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बिपिन रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि- ये पाकिस्तान के लिए एक संदेश है और हम बताना चाहते हैं कि इस तरह के और ऑपरेशन भी हो सकते हैं। साल 2018 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि- भारत को एक और सर्जिकल स्ट्राइक लॉन्च करने की जरूरत है।

जनरल रावत को परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल से नवाजा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ