भारतीय किसान संघ किसानों की बुनियादी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख चुका है। जिले के किसानों की अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री व जिलाधीश से मिलकर किसानों की वर्ष 2020 खरीफ फसल की बीमा राशि दिए जाने की मांग की है। किसान संघ के जिला अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि किसान संघ की जिला बैठक गुरुवार को कृषि उपज मंडी सीहोर के किसान विश्राम गृह में रखी गई थी। जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2020 खरीफ फसल का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है जो शीघ्र दिया जाए। डूब में जिन किसानों की जमीन आ रही है उन्हें उचित मुआवजा राशि दी जाए। किसानों को राहत राशि की किस्त तत्काल दी जाए, कृषि पंपों पर ट्रांसफार्मर अनुदान पुनः चालू किया जाए। जिन किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि अभी तक नहीं मिली है उन्हें शीघ्र दी जाएं। इसके अलावा किसानों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सूरज सिंह ठाकुर, बाबूलाल पाटीदार, दीपक शर्मा, जगबीर डाबरी, प्रेम सिंह दांगी, भीम सिंह, रतन सिंह, बाबू सिंह आदि किसान शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ