मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने अभ्यर्थियाें के आंदाेलन के बीच एक बार फिर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पीएससी ने कहा 31 दिसंबर से पहले राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन हर हाल में जारी कर दिया जाएगा। जीराे ईयर घाेषित नहीं हाेने देंगे। साथ ही साढ़े आठ माह से अटके राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के रिजल्ट काे भी 31 दिसंबर से पहले जारी करेंगे। पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा कहा कि हर हाल में रिजल्ट दिसंबर में ही देंगे।
साथ ही 2021 काे जीराे ईयर हाेने देने का सवाल ही नहीं है। विज्ञापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 से पहले जारी कर देंगे। उन्हाेंने कहा ओबीसी आरक्षण-राेस्टर सहित जाे भी तकनीकी विषय हैं, उन पर लगातार काम चल रहा है। जाे रिवाइज कैलेंडर इस माह जारी किया है, पीएससी उसे ही फॉलाे कर रहा है। अब उसमें किसी तरह के बदलाव की आशंका नहीं है। इस बीच अभ्यर्थियाें का आंदाेलन प्रदेश के कई जिलाें तक पहुंच चुका है। अभ्यर्थी कई जिलाें में सीएम काे लापता बताने वाले पाेस्टर लगा रहे हैं। अभ्यर्थियाें ने कहा कि अब जब 2019 का रिजल्ट जारी हाेगा और 2021 का विज्ञापन आएगा, तभी आंदाेलन स्थगित करने पर विचार किया जाएगा। इधर, पीएससी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी तीन सप्ताह में घाेषित करने के संकेत दिए हैं।
अभ्यर्थी बोले- एग्जाम की तारीखें इतने माह बाद क्याें तय की?
अभ्यर्थियाें ने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि पीएससी ने जाे रिवाइज एग्जाम कैलेंडर दूसरी बार जारी किया है, उसमें परीक्षाओं की तारीखें इतने माह बाद की क्याें तय की गई हैं। रिवाइज कैलेंडर के अनुसार पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 अगले साल अप्रैल में होगी। प्री परीक्षा अगले साल 24 अप्रैल को होगी। मई में रिजल्ट आएगा। अगस्त में मुख्य परीक्षा होगी। रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। नवंबर में इंटरव्यू होंगे। फाइनल चयन सूची दिसंबर में लगेगी। ऐसी कई एक्जाम हैं, जाे इस साल नवंबर तक होना थी, लेकिन उन्हें अगले साल जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया।
0 टिप्पणियाँ