Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेलवे के नए नियम:काशी महाकाल एक्सप्रेस 22 को निरस्त, 19-29 दिसंबर तक जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने इंदौर-वाराणसी (काशी महाकाल एक्सप्रेस) ट्रेन का एक फेरा निरस्त किया है। वाराणसी से इंदौर के बीच ट्रेन 21 दिसंबर, जबकि इंदौर से वाराणसी के बीच ट्रेन 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार झांसी-कानपुर सेक्शन में नंदखास-मोठ-एरचरोड-परौना स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन को निरस्त किया गया है। उधर, जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रेलवे ने 19 से 29 दिसंबर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया है।

कब रहेगी जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-डेगाना स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। इन दिनों में ट्रेन जयपुर से जोधपुर के बीच निरस्त रहेगी।

  • इंदौर-जोधपुर (12465): 19 से 29 दिसंबर तक
  • जोधपुर-इंदौर (12466): 20 से 30 दिसंबर तक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ