शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनके सहित आठ दिनों में अब तक 41 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच बुधवार को तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क का पालन करें और दूसरा डोज जरूर लगवाएं तथा खुद की व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
CMHO डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि बुधवार को 5974 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 5963 नेगेटिव व 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके सहित अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153393 हो गई है जबकि इनमें से 151951 स्वस्थ हो चुुके हैं। वैसे इन दिनों अब संक्रमितों के घर पहुंचने वाली RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) अब बच्चों पर ज्यादा नजर रख रही है। यानी अगर वे संक्रमित हैं तो कौन से स्कूल या कोचिंग सेंटर जाते थे, कौन सी क्लास में हैं, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है ताकि कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हासिल कर संक्रमण फैलने से रोका जा सके। दूसरी ओर जो 7 नए मरीज मिले हैं, आज मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी कॉन्टैक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। इसके साथ ही उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
आठ दिनों में ऐसी रही संक्रमितों की स्थिति
- दिसम्बर को 4
- दिसम्बर को 3
- दिसम्बर को 6
- दिसम्बर को 1
- दिसम्बर को 6
- दिसम्बर को 8
- दिसम्बर को 6
- दिसम्बर को 7
0 टिप्पणियाँ