महीनेभर पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की सूचना और फिर शहर में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद परिजन बच्चों को लेकर और ज्यादा एहतियात बरतने लगे हैं। दिसंबर में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते गए, सीबीएसई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घटती गई।
पहले से ही 50 फीसदी क्षमता से चल रही ऑफलाइन क्लासेस के 30 फीसदी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट हो गए हैं। परिजन भी चाहते हैं कि जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लग जाती, ऑनलाइन पढ़ाई ही बेहतर विकल्प है। 1 से 27 दिसंबर तक स्कूलों में लगातार कम हुई छात्रों की ऑफलाइन अटेंडेंस से यह आंकड़े सामने आए हैं।
नर्सरी से तीसरी- 95% स्कूलों में अब नहीं लग रही है ऑफलाइन क्लासेस
शहर में 95 प्रतिशत स्कूलों में नर्सरी से तीसरी तक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। 70% तक स्कूल ऐसे हैं, जहां तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। बाकी के स्कूल 6ठी से 12वीं तक पहले ही 50% क्षमता से लग रहे थे, वहां अब 20% ही छात्र हैं।
सत्यसाईं स्कूल- छाेटी क्लास के 15% तक बच्चे घर पर पढ़ाई कर रहे
सत्यसाईं स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अनायता वैष्णव ने बताया कि पहली से पांचवीं तक में 15 प्रतिशत तक और 6ठी से 12वीं तक में 10 प्रतिशत तक छात्र ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट हो गए हैं। हम ऑनलाइन भी पढ़ा रहे हैं।
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल- इस महीने 30% तक बड़ी क्लास के बच्चों में आई कमी
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश चौधरी ने बताया कि तीसरी से पांचवीं तक में 25 प्रतिशत तक ऑफलाइन अटेंडेंस कम हो गई है। 6ठी से 12वीं तक में 30 प्रतिशत तक बच्चे कम हो गए हैं।
सन्मति स्कूल- ऑफलाइन अटेंडेंस में 7% कमी 25 दिन में आ चुकी
सन्मति स्कूल की प्रिंसिपल पिंकी जोशी ने बताया कि पहली से पांचवीं तक में 7 प्रतिशत और 6ठी से 12वीं तक में 5 प्रतिशत तक छात्र ऑफलाइन से ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गए हैं। दिसंबर के हर दिन बच्चों की संख्या घटी है।
परिजन रिस्क लेना नहीं चाहते, अब स्कूल भेजने के बजाए ऑनलाइन कराएंगे पढ़ाई
- बिचौली मर्दाना स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे की पालक श्वेता कौशिक का कहना है कि अभी तक तो बच्चा स्कूल जा रहा था। जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, उसके हिसाब से बच्चों को अब स्कूल भेजने के बजाय ऑनलाइन क्लास ही कराएंगे।
- बायपास स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पालक विजियेंद्र प्रजापति का कहना है कि हमारे बच्चे के स्कूल से फोन आया कि फिलहाल क्रिसमस की छुटि्टयां चल रही हैं, लेकिन उसके बाद जब स्कूल खुलेंगे तो ऑनलाइन क्लासेस ही लगाई जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ