नगर निगम टीम सुभाष मार्ग को चौड़ा कराने के लिए नपाई करा रही है। इस दौरान कई लोगों ने टीम के साथ बहस की। सड़क को चौड़ा करने के लिए 250 मकान और दुकानें टारगेट पर हैं। रविवार को यहां अफसर पहुंचे। लोगों से उनकी बहस हुई। यहां 15 मीटर के अंदर आने वाली प्रॉपर्टी को तोड़ा जाएगा।
निगम के अफसर टीम के साथ रविवार सुबह भोई मोहल्ला, बड़वाली चौकी में सेट्रल लाइन डालने पहुंचे थे। सेंट्रल लाइन का काम शुरू कराने से पहले सड़क किनारे कई ऐसे मकान और दुकान मिलीं, जिनके पूरे हिस्से सड़क निर्माण में टूट जाएंगे। लोगों ने टीम पर गलत नपाई का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। यहां ड़ेढ किलोमीटर के लिए 100 फीट चौड़ी सड़क को लेकर काम किया जा रहा है। लोग रजिस्ट्री की बात कर रहे हैं। अफसरों ने यहां नपाई के दौरान किसी से बात नहीं की। काम खत्म कर चले गए।
नए साल से होगी कार्रवाई
अभी नपाई के बाद खुदाई, पाइपलाइन सहित अन्य चीजों के टेंडर बुलाए जाएंगे। निगम के अफसरों के मुताबिक नए साल में यहां तोड़फोड़ शुरू की जा सकती है। कुछ दिन और नपाई को लेकर काम चलेगा। नगर निगम के इंजीनियर यहां रात में भी जाकर सर्वे कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ