Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में लुका-छिपी 2 की शूटिंग:बाइक पर निकले एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान, कोचिंग से छोड़ने का सीन फिल्माया

इंदौर में लुका-छिपी 2 की शूटिंग चल रही है। इसके लिए एक्टर सारा अली खान और विक्की कौशल पहले ही इंदौर पहुंच गए थे। रविवार की सुबह सारा को कोचिंग से छोड़ने का सीन फिल्माया गया। शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए

जवाहर मार्ग पर विक्की कौशल और सारा अली खान बाइक पर घूमते नजर आए। सड़क से गुजरते लोगों ने भी दोनों को रुककर कुछ देर निहारा। दरअसल, दोनों अपनी फिल्म लुका-छिपी 2 के सीन शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने बाजार के सीन की शूटिंग की। इसमें कोचिंग से सारा को बाइक से लेने पहुंचे विक्की के सीन फिल्माए गए थे।

छोटा मार्केट भी बनाया गया

विक्की और सारा नंदलालपुरा से राजबाड़ा तक बाइक पर घूमे। शूटिंग के लिए जवाहर मार्ग पर खासतौर से सेल लगा एक छोटा मार्केट भी बनाया गया है। दोनों इस मार्केट में खरीदारी करते नजर आएंगे। सीन में स्कूली बच्चे भी चहलकदमी करते दिखाए गए हैं। सुबह जल्दी शुरू हुई शूटिंग देखने के लिए रोड पर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने अपने घर की बालकनी से तो किसी ने सड़ किनारे खड़े होकर दोनों फिल्म कलाकारों को निहारा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ