उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना व ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने बड़ा फैसला लिया है। 30 दिसंबर यानी गुरुवार से अगले सोमवार यानी 3 जनवरी तक गर्भगृह एवं नंदी हॉल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी किए गए।
इन 5 दिनों में परंपरागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल दोनों जगह प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए : मिश्रा
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव कराने या नहीं कराने का निर्णय कानूनी सलाह लेने के बाद किया जाएगा। यह बात राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सोमवार को बैठक के बाद कही। इसके पहले अध्यादेश वापस होने की अधिसूचना सुबह राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत विभाग ने भेजी थीl इधर, पंचायत चुनाव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आज शाम तक चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदर्श मुनि त्रिवेदी का निधन
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्श मुनि त्रिवेदी का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे। आज सुबह 11 बजे निजी अस्पताल में उनकी सांसे थम गईं l
सागर में नागपुर जा रही बस पलटी, 20 घायल
सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में बस पलट गई। इसमें 20 यात्री घायल हो गए। बस नागपुर जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। दो यात्रियों की हालत गंभीर है।
इंदौर में 6 साल की बच्ची पानी के हौज में डूबी, मौत
इंदौर के गुरु शंकर नगर में 6 साल की बच्ची पानी की हौज में डूब गई। बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम चांदनी मालवीय है। वह पिता के साथ पानी की टंकी चेक करने गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।
जबलपुर किसान को बंधक बनाकर की 5 लाख की लूट
जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हथियारबंद बदमाश एक किसान के घर में घुस गए। बदमाशों ने किसान को बंधक बनाया और मारपीट करते हुए 4 लाख रुपए नकद एवं 1 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूटकर भाग गए। वारदात के बाद से किसान और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ