- पहले दिन रामबाग से इमली बाजार तक के क्षेत्र का सर्वे
शहर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के काम को लेकर रविवार को नगर निगम के अफसरों ने सुभाष मार्ग चौड़ीकरण का काम शुरू किया। इसमें पहले दिन अफसरों ने इस क्षेत्र के 35 मकानों के नक्शे व उससे संबंधित दस्तावेज देखे। साथ ही यह भी देखा कि सड़क की सेंटर लाइन से दोनों तरफ के मकान व प्रतिष्ठानों का कितना हिस्सा बाधक बन रहा है।
इसमें रामबाग से इमली बाजार तक 35 मकान के नक्शे देखे गए। असल में इंदौर विकास योजना 2021 के तहत सुभाष मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर करने के लिए पहले चरण में रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक का परीक्षण किया गया। स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि इसके अंतर्गत रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक वर्तमान में रोड की चौड़ाई कितनी है। मकानों की स्थिति क्या है। भवन अनुज्ञा कितनी है आदि बातों का परीक्षण किया गया।
लोधी ने बताया कि इसके अंतर्गत रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक वर्तमान में रोड की चौड़ाई कितनी है। मकानों की स्थिति क्या है। भवन अनुज्ञा कितनी है आदि बातों का परीक्षण किया गया। सुभाष मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर की जानी है। इसकी लंबाई लगभग 1.45 किमी है और इस बीच में कुल 242 बाधाएं हैं।
इस दौरान निगम की टीम में चीफ सिटी प्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी विवेश जैन भी मौजूद थे। अफसरों द्वारा रामबाग से इमली बाजार तक के रोड की वर्तमान स्थिति के निरीक्षण में कई परिवार ऐसे भी थे, जिन्होंने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना था कि पहले से ही कोरोना संक्रमण के कारण उनकी स्थिति खराब है और अब नगर निगम द्वारा उनके घर व दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। वे इसके संबंध में सोमवार को वरिष्ठ अफसरों से भी मिलने पहुंचेंगे।
0 टिप्पणियाँ