परीवहन विभाग ने बुधवार को विशेष अभियान चलाकर ऑटो रिक्शाओं की जांच की। इस दौरान बिना परमिट व फिटनेस चल रहे 30 ऑटो रिक्शा जब्त किए। ये रिक्शा विजय नगर में खड़े किए गए। दरअसल, ऑटो रिक्शा के अवैध परिवहन को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका लगी हुई है। इसमें कोर्ट ने परिवहन विभाग को प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसी के चलते विभाग ने ऐसे वाहनों की जांच की। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया विजय नगर क्षेत्र में चलाए अभियान में 100 से ज्यादा गाड़ियों की जांच की। इसमें से 30 वाहन बिना परमिट-फिटनेस के दौड़ाए जा रहे थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया। यह अभियान जारी रहेगा। इससे पहले बिना परमिट चल रहे 25 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए थे।
0 टिप्पणियाँ