पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम का नया प्रतीक चिह्न जारी किया।
- पुलिस कमिश्नर ने संभाला चार्ज, हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ प्रतीक चिह्न भी जारी कियाट्रैफिक पुलिस को जल्द ही 300 जवान मिलेंगे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने मंगलवार को रीगल तिराहे के पास स्थित रानी सराय भवन में चार्ज संभालते हुए दी। उन्होंने एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया के साथ मिलकर हाल ही में डिजाइन किए गए पुलिस कमिश्नर का प्रतीक चिह्न भी जारी किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वे पीड़ितों से इसी कार्यालय में मुलाकात करेंगे। उन्होंने शहर में ड्रग्स और नशा बेचने वालों के खिलाफ हेल्प लाइन नंबर (7049108283) भी जारी किया। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर 24 घंटे सूचना, फोटो, वीडियो भेजे जा सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम, पता और नंबर गुप्त रखा जाएगा।
स्निफर डॉग के साथ आजाद नगर में की चेकिंग-मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ मंगलवार को आजाद नगर क्षेत्र में आईपीएस एसीपी मोती उर रहमान ने विशेष बल के साथ स्निफर डॉग के साथ इलाके में चेकिंग की।
एसीपी रहमान ने बताया कि ड्रग्स, चरस, गांजा, अफीम, ब्राउन-शुगर या अवैध हथियार और विस्फोटक जैसे पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए स्निफर डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग कराई है। मूसाखेड़ी चौराहे व आसपास के इलाकों में 2 घंटे सघन चेकिंग की।
0 टिप्पणियाँ