Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ओमिक्रॉन संदिग्धों की रिपोर्ट:बड़ी चुनौती ये, विदेशों से 3061 लोग इंदौर आए, 862 ‘गायब’ हो गए; आज दिल्ली से आ सकती है

ओमिक्रॉन की आशंका के चलते दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे गए छह सैंपल्स की रिपोर्ट बुधवार तक मिलने के आसार हैं। इनमें वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनमें अरबिंदो कॉलेज ने ओमिक्रॉन की पुष्टि की थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि एनसीडीसी की रिपोर्ट ही मान्य है।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि 100 से ज्यादा सैंपल्स की रिपोर्ट दिल्ली में पेंडिंग है। जिनकी रिपोर्ट संदिग्ध लग रही है, वे सभी विदेश से लौटे हैं। सूत्रों के अनुसार, ओमिक्रॉन के केस सामने आने के बाद 3061 लोग विदेशों से इंदौर आए हैं। इनमें 1925 के ही सैंपल हो पाए। 862 लोग गायब हैं। वे यहां आकर कहीं और चले गए हैं।

उधर, मौजूदा स्थिति में सैंपलिंग बढ़ानेे के लिए कहा गया है, लेकिन इंदौर में टारगेट ही पूरा नहीं कर पा रहे। सोमवार को सवा चार हजार सैंपल्स हुए, टारगेट सात हजार का है। जिन्होंने जांच के लिए सैंपल नहीं दिया, उन्हें निगेटिव रिपोर्ट के मैसेज आने के मामले भी सामने आए हैं।

लक्षण नहीं होने पर भी भेज रहे अस्पताल, केयर सेंटर शुरू नहीं

शहर के अस्पतालों में 22 से 23 संक्रमित भर्ती हैं। सबसे ज्यादा 13 मरीज एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती हैं। विदेश से आए दो संक्रमित भी यहीं हैं। ये सभी ए-सिम्टोमेटिक हैं। प्रशासन के आदेश हैं कि किसी भी मरीज को घर न रखें, उसे भर्ती करें। अस्पताल में भर्ती होने को लेकर आए दिन मरीज हंगामा कर रहे हैं। शहर में एक भी कोविड-केयर सेंटर शुरू नहीं किया गया है।

कोरोना से दो की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में 1 ही बताई

शहर में कोरोना संक्रमण से सोमवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बॉम्बे और शैल्बी अस्पताल में भर्ती थे। दोपहर में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भी भेजी थी, लेकिन अधिकारियों ने मंगलवार देर रात जारी बुलेटिन में 1 की ही मौत बताई। सीएमएचओ बीएस सैत्या के अनुसार, बॉम्बे अस्पताल में किडनी फेल होने से 75 वर्षीय मरीज को भर्ती किया था। इलाज के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पता कर रहे हैं कि मौत कोरोना से या किडनी फेल होने से हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ