Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बस में भरकर जुआरियों को लाए थाने:पेवर्स ब्लॉक की फेक्ट्ररी में जुआ खेलते 34 पकड़ाए, दो लाख बरामद

 

थाने मे बैठे जुआरी - Dainik Bhaskar
थाने मे बैठे जुआरी

डीसीपी ने जुए की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार रात अलग टीम बनाकर भंवरकुआं इलाके में भेजी ओर पेवर्स ब्लॉक की फैक्ट्ररी में जुआ खेलने वाले करीब 34 लोगों को पकड़ा। सभी को थाने लेकर आया गया। पकड़ाए आरोपियों से दो लाख के राशि बरामद हुई है।

डीसपी महेश चंद्र को सूचना मिली थी कि गायत्री नगर में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद छत्रीपुरा, जूनी इंदौर, सराफा के पुलिसकर्मियों को भेजकर यहां दबिश दी गई। यहां पुलिस को देख जुआरी घबरा गई। पुलिस ने यहां से करीब 34 लोगों को पकड़ा है। पुलिस को जुआरियों को पकड़ने के लिए गाड़ी नहीं मिली। जिसमें एक ट्रेवल्स की बस बुलाकर सभी को थाने लेकर आया गया। पकड़ाए आरोपियों से 1 लाख 96 हजार रुपए नकद मिले हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तह्त केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ