Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशे के सौदागरों की मुट्‌ठी में इंदौर:नए किरदार- शैडो और टैटू गर्ल, दोनों ही ड्रग सप्लायर, इंदौर में 3 साल से सक्रिय

 

शहर में एमडी ड्रग का अंतहीन (?) नेटवर्क। - Dainik Bhaskar
शहर  में एमडी ड्रग का अंतहीन (?) नेटवर्क।

10 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार एयर होस्टेस रही मानसी सिंह के खास पैडलर विशाल पिता संतोष कटियार को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। विशाल और मानसी दोनों दोस्त हैं। शादी के बाद मानसी इंदौर में आकर उसके साथ रहने लगी।

पूछताछ में पता चला है न्यू ईयर पार्टी के लिए विशाल ने ही मानसी से ड्रग बुलवाई थी। विशाल 13 माह में 60 लाख रुपए की एमडी ड्रग युवाओं को सप्लाय कर चुका है। पुलिस और क्राइम ब्रांच अब तक छोटी-बड़ी 32 गिरफ्तारियां कर चुके हैं। पूरे रैकेट में अब दो नए किरदार शैडो और टैटू गर्ल के नाम से सामने आए हैं।

बताया जाता है, दोनों लड़कियां इंदौर में करीब तीन साल से सक्रिय हैं और पब व बार में युवाओं को ड्रग की लत लगाती हैं। दोनों ही पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। एडीसीपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया विशाल कटियार सागर जैन का करीबी दोस्त रहा है। सागर पहले एयर होस्टेस रही मानसी सिंह से जुड़ा रहा है। ये बात विशाल को पता थी।

विशाल ने मानसी से दोस्ती की और दोनों साथ रहने लगे। 13 महीने पहले सागर के एमडी रैकेट में पकड़ाए जाने के बाद जेल जाते ही विशाल ने मानसी से संपर्क कर एमडी ड्रग्स रैकेट का नया नेटवर्क खड़ा कर लिया। न्यू ईयर पार्टी के लिए विशाल ने ही मानसी को ड्रग्स लाने के लिए कहा था।

एडीसीपी पाराशर ने कहा नशा बेचने वालों के खिलाफ हमें कई नई जानकारियां मिली हैं। जो भी ड्रग्स पैडलर्स पकड़ाए हैं, हम उनकी आखिरी लिंक तक जाएंगे। कुछ युवतियों की भी इस रैकेट में भूमिका पता चली है। साक्ष्य मिलने के बाद ही आरोपी बनाकर गिरफ्तार करेंगे।

नाइजीरियन तस्कर तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

इंदौर में मुंबई से आ रही एमडी ड्रग को लेकर एयर होस्टेस मानसी सिंह के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर लिंक क्लीयर हुई कि मुंबई में नाइजीरियन तस्कर ही इंदौर में एमडी ड्रग्स की सप्लाय करवा रहे हैं। यह वही नाइजीरियन है।

जिससे जेल में बंद सागर जैन, ड्रग्स वाली आंटी प्रीति, धीरज और हाल ही में पकड़ा गया विशाल सीधे तौर पर ड्रग्स लेते थे। क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई और दिल्ली में नाइजीरियन गिरोह के सक्रिय तस्कर की तलाश में एक दर्जन बार दबिश दे चुकी है, लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ