Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर का मौसम:दिसंबर में जितना पानी बरसता है उससे 4 गुना पानी 24 घंटे में गिरा

 

दिसंबर की शुरुआत ने इस बार कुछ नए रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं। दिसंबर के 31 दिनों में जितनी बारिश होती है, उससे चार गुना से भी ज्यादा बारिश (19 मिमी) 24 घंटे में हो चुकी है। 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सावन जैसी झड़ी (लगातार 25 घंटे) ठंड में लगी है।

दो दशक में सबसे ठंडा दिन

दिन का तापमान दो दशक में सबसे कम सामान्य से 13 डिग्री कम 16 डिग्री रहा। बुधवार रात न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रहा।

  • शुक्रवार : बारिश की संभावना कम। बादल रहेंगे।
  • शनिवार : आकाश साफ हो जाएगा।

दिसंबर का मिजाज समझिए

  • ​​​​​​​दिसंबर में औसत 4.4 मिमी वर्षा होती है। बुधवार दोपहर 3.30 से गुरुवार शाम 5.30 बजे तक 19.1 मिमी बारिश हो चुकी है।
  • 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 17 दिसंबर 2009 को 53 मिमी यानी करीब 2 इंच हुई थी।
  • दिसंबर माह में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1936 में बना था। तब 108.5 मिमी (4.2 इंच) बारिश हुई थी।

द्रोणिका व चक्रवात के कारण लगातार बारिश

विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव से हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात व द्रोणिका बनी हुई है। इससे ही 25 घंटे पानी बरसा।

इस बारिश का क्या फायदा

  • बोरिंग, हैंडपंप को बूस्टर डोज, वाटर लेवल में सुधार होगा।
  • गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद। 10-15 दिन सिंचाई की जरूरत नहीं।
  • बिजली की डिमांड 5600 मेगावॉट से घटकर 3000 मेगावॉट रह गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ