Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा नेताओं की ऐसी फिटनेस:इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने 48 सेकेंड में 59 पुशअप लगाए, नरोत्तम मिश्रा ने जड़े चौके-छक्के

 60+ की उम्र होने के बाद भी मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की फिटनेस कमाल की है। शनिवार को इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 48 सेकेंड में 59 पुशअप लगाए। वहीं दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के जड़कर अपनी फिटनेस दिखाई।

विजयवर्गीय इंदौर माहेश्वरी कॉलेज के एनुअल फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। मंच पर विजयवर्गीय ने पुशअप लगाए। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने गिनती की। विजयवर्गीय 65 साल के हैं। इससे पहले उनके भजन गायकी के भी वीडियो सामने आए हैं। विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहा करते हैं।

पुशअप लगाते कैलाश विजयवर्गीय।
पुशअप लगाते कैलाश विजयवर्गीय।

नरोत्तम के शॉट पर लोग बोले- वाह
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दतिया कलेक्टर और SP ने बैटिंग करने की डिमांड की। मिश्रा ने बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाए। गृहमंत्री को शॉट लगाते देख लोग बोले- वाह! क्या शॉट है मंत्रीजी...। दतिया प्रीमियर लीग में कई IPL खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट में हाथ आजमाया।
नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट में हाथ आजमाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ