Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्मार्ट नहीं 'गुमठी' सिटी:5 साल पहले 350 गुमठियां थीं...अब 750, जो हाट बाजार बन रहा वहां कोई जाने को राजी नहीं

 

टीनशेड पर खूबसूरत जालियां लगाई जा रहीं हैं। कहीं इसकी वजह यहां रखी गुमठियों को छिपाना तो नहीं है। - Dainik Bhaskar
टीनशेड पर खूबसूरत जालियां लगाई जा रहीं हैं। कहीं इसकी वजह यहां रखी गुमठियों को छिपाना तो नहीं है।

टीटी नगर के 342 एकड़ एरिया में स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के समय इस एरिया में लगभग 350 गुमठियां और 200 छोटी दुकानें थीं, जिन्हें शिफ्ट करने के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन आज की तारीख में यह संख्या 750 से अधिक हो गई है। कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी गुमठी सिटी बनता जा रहा है। जवाहर चौक से लेकर माता मंदिर तक गुमठियों की संख्या बढ़ती जा रही है। टीनशेड पर जहां 52 पक्की दुकानें थीं, उनके सामने 56 गुमठियां और हाथ ठेले लग गए हैं। मॉडल स्कूल की बाउंड्रीवॉल के एक हिस्से में करीब 25 साल पहले दुकानें बनाईं गईं थीं। हालात यह हैं कि लगभग पूरी बाउंड्रीवॉल पर गुमठियों का कब्जा है। चार पहिया वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग और वेल्डिंग कारोबारी शहर के अन्य क्षेत्रों से आकर यहां व्यवसाय कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी का प्लान तो बाउंड्री वॉल के चारों ओर की दुकानों को भी हटाने का था, लेकिन यह नई गुमठियां उसके लिए नई जवाबदारी की तरह हैं। टीनशेड पर पक्की दुकानों के सामने लगीं गुमठियों के कारण अपेक्स बैंक से प्लेटिनम प्लाजा तक निर्माणाधीन सड़क की खूबसूरती बिगड़ रही है।

417 दुकानों का बन रहा हाट बाजार
स्मार्ट सिटी एरिया की गुमठियों और अन्य दुकानों को शिफ्ट करने के लिए 417 दुकानों का एक हाट बाजार बन रहा है। इसमें ऊपरी मंजिल पर दुकानें बनाई जा रहीं हैं। लेकिन गुमठी व्यापारी और अन्य दुकानदार यहां जाने को राजी नहीं हैं। जवाहर चौक के 100 दुकानदारों को स्मार्ट सिटी के दो प्लॉट पर गुमठियों के लिए जगह दी गई है। यदि भविष्य में यही प्रवृत्ति जारी रही तो स्मार्ट सिटी में प्लॉट की बिक्री कर डेवलपमेंट करने की योजना ठप हो जाएगी।

342 एकड़ एरिया में कहां-क्या स्थिति...

  • मॉडल स्कूल के चारों ओर 160 गुमठियां और दुकानें हैं।
  • दशहरा मैदान के चारों ओर 72 पक्की दुकानें, 242 गुमठियां लग गईं हैं
  • रंगमहल से लेकर डिपो चौराहा तक 76 गुमठियां हैं।
  • मल्टीलेवल पार्किंग, कम्युनिटी हॉल के आसपास 52 गुमठियां हैं।
  • मेट्रो में बाधक 12 गुमठियां 12 दफ्तर के पास शिफ्ट।
  • जवाहर चौक से हटाईं 40 गुमठियों को 12 दफ्तर के पास शिफ्ट किया गया है।

स्मार्ट सिटी एरिया में बढ़ रहीं अवैध गुमठियां निगम प्रशासन के लिए चैलेंज है। एबीडी एरिया के चयन के समय जिन दुकानों के व्यवस्थापन की योजना बनी थीं उन पर काम चल रहा है। अनावश्यक रूप से गुमठियों को स्मार्ट सिटी में जगह नहीं दी जा सकती।- वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, नगर निगम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ