इंदौर के सांवेर इलाके में 5 फैक्ट्री सील कर दी गईं। बुधवार को साधु-संतों का दल इंदौर आया था। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट को देखा। सांवेर इलाके की फैक्ट्री को लेकर शिकायत की। कहा कि इनका गंदा पानी क्षिप्रा में मिल रहा है। देर शाम नगर निगम ने शिकायत पर एक्शन लिया।
कलेक्टर ने कान्हा और सरस्वती नदी साफ-सुथरी रहे, इसके लिए एक टीम बनाई है। टीम 10 दिन में उन्हें रिपोर्ट देगी। बुधवार को संत और साधुओं का एक दल इंदौर आया था। निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी और एडीएम पवन जैन ने उज्जैन से आए साधु-संतों की अगवानी की। उन्हें आजाद नगर और कबीटखेडी ट्रीटमेंट प्लांट दिखाया। कान्ह नदी का भी दौरा कराया। साधु-संतों ने यहां बताया कि सांवेर इलाके की कुछ फैक्ट्रियां प्रदूषित पानी नदियों में बहा रही हैं, जो क्षिप्रा में मिल रहा है।
कलेक्टर को देना है रिपोर्ट
कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन को लेकर 6 अफसरों की टीम बनाई है। क्षिप्रा में मिल रहे गंदे पानी को लेकर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है। साधु-संत भी इंदौर, उज्जैन, देवास कलेक्टरों को भी एक रिपोर्ट तैयार कर देंगे। क्षिप्रा में दूषित पानी कैसे और कहां से मिल रहा है, इसकी हकीकत बताई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ