Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संक्रमण से राहत:इंदौर के 54 सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन नहीं मिला

इंदौर के लिए राहत की खबर है कि 17 व 27 नवंबर को दिल्ली भेजे गए 54 मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ गई है, किसी में भी ओमिक्रॉन या डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं मिला है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के मुताबिक, अभी सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है, क्योंकि महाराष्ट्र व आसपास के राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीज मिल रहे हैं। उधर, 10 दिन पहले नाइजीरिया से आए परिवार के दो बच्चों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी नहीं आई है। दोनों की तबीयत में सुधार है। उनकी मां की तीन बार जांच हो चुकी है, वे निगेटिव आई हैं।

नए मरीजों में एक माह का बच्चा भी

कोरोना के बुधवार को मिले आठ नए मरीजों में एक माह का बच्चा भी शामिल है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शहर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है। नए मरीज श्रमिक कॉलोनी, संपत फार्म्स, टिम्बर मार्केट, आकाश नगर, देवास का ग्राम आपाखेड़ी, रानी बाग और रेडियो कॉलोनी में मिले हैं। सभी की स्थिति सामान्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ