Header Ads Widget

Responsive Advertisement

56 दुकान के बाद रेडीमेड कॉम्प्लेक्स के व्यापारी भी माने:सांवेर रोड पर भी उद्योगपति आए आगे, CNG पर सभी एकराय

 

उधोगपतियों के साथ बैठक करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
उधोगपतियों के साथ बैठक करते अधिकारी।

शहर में शहर में एअर क्वालिटी को लेकर काम किए जा रहे हैं। स्वच्छ शहर में अब हवा में भी सुधार की कोशिश को देखते हुए बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें रेडिमेड कॉम्प्लेक्स के व्यापारी कन्फेक्शनरी और प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अफसर सहित कलेक्टर और आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर गुप्ता के साथ उद्योगपतियों व व्यवसायी बैठक में शामिल हुए। एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट से क्या फायदे होंगे? इसे लेकर बात की गई। उद्योगों के कोयला एवं लकड़ी चलित बॉयलर से CNG कनवर्सन के क्या फायदे होंगे? इस पर बात की गई। कलेक्टर मनीष सिंह के सामने उद्योगपतियों ने अपनी बात रखी। कन्फेक्शनरी उद्योग के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शहर में जितनी भी कन्फेक्शनरी यूनिट है, उन्हें बॉयलर को CNG में कन्वर्ट करने के लिए सहमत हैं, लेकिन इसके लिए 15 से 20 दिन लगने की बात कही गई।

56 दुकान पर घूमे थे सांसद
सांसद शंकर लालवानी और नगर निगम के अधिकारी 56 दुकान पर घूमे थे। यहां भी उन्होंने दुकानदारों से चर्चा कर तंदूर और भट्‌टी का उपयोग बंद करने की बात कही। इसके लिए व्यापारियों ने दो से तीन दिन का समय मांगा था। लालवानी ने बताया था कि इसके बाद वह सराफा में भी इसी तरह से व्यापारियों से तालमेल बैठाकर वहां भी तंदूर व अन्य उपकरणों का उपयोग बंद कराएंगे। उनका लक्ष्य शहर को एक बेहतर व्यवस्था देना बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ