Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर:78 OBC सरपंच समेत 1051 पदों के नामांकन रुके

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ओबीसी के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव रोक दिए हैं। इसके बाद जिले में भी कुल 4786 पदों में से ओबीसी आरक्षित 1051 पदों (पंच, सरपंच व जनपद और जिला पंचायत सदस्य वार्ड) पर नामांकन लेने की प्रक्रिया शनिवार को रोक दी गई। इसमें इंदौर जिले के कुल 309 सरपंच पद में से 78 पर, जनपद पंचायतों के कुल 100 वार्ड में से 24 वार्ड के लिए और जिला पंचायत के 17 वार्ड में से चार वार्ड के

लिए  नामांकन प्रक्रिया रोक दी गई।

वहीं पंच के कुल 4360 पदों में से 945 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया रोकी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया रविवार को अवकाश के चलते नहीं होगी। नामांकन जमा करने के लिए सोमवार अंतिम तारीख है।

इन पंचायतों पर नहीं होंगे सरपंच के चुनाव

असरावदबुजुर्ग, कंपेल, रंगवासा, बिहाड़िया, बेगमखेड़ी, हरनखेड़ी, देवगुराड़िया, बावल्याखुर्द, बड़ियाकीमा, उमरीखेड़ा, सनावदिया, खातीपिपल्या, सेमल्यारायमल, रालामंडल, अरन्या, बड़ी कलमेर पंचायतों को छोड़कर बाकी 47 पंचायतों पर सरपंच पद के चुनाव होंगे।

चारों जनपद पंचायतों के सौ वार्ड में से कुल 24 ओबीसी वार्ड में नहीं होंगे चुनाव
इंदौर जनपद पंचायत : 3, 5, 7, 9, 10, 21
महू जनपद पंचायत : 3, 4, 13, 15, 17, 21
सांवेर जनपद पंचायत : 5, 10, 11, 13, 19, 20
देपालपुर जनपद पंचायत : 12, 15, 18, 19, 21, 25
जिला पंचायत- इसके कुल 17 वार्ड में ओबीसी के लिए आरक्षित चार वार्ड नंबर 4, 5, 9 और 14 में चुनाव नहीं होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ