आज के दर्शन
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। यहां सैकड़ों भक्त रोजाना भगवान गणेश के दर्शन करने आते है। मंगलवार को भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर लगाया गया। भगवान गणेश और रिद्धि-सिद्धि को लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए। गुलाब और गेंदे के फूलों से बनी माला पहनाई गई। साथ ही भगवान को लड्डुओं को भोग अर्पित किया। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक मंगलवार को भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। खास बात यह है कि रोजाना भगवान का जो श्रृंगार होता है, वह भक्तों द्वारा कराया जाता है। जो भी भक्त श्रृंगार करवाते है वे सुबह मंदिर में सामग्री के साथ पहुंचते है और उनकी उपस्थिति में भगवान का श्रृंगार होता है। इसके लिए भक्तों को मंदिर में पांच सौ रुपए की रसीद कटाना पड़ती है और भगवान के श्रृंगार का सामान लाना होता है।
0 टिप्पणियाँ