Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी:पहले दिन किसी ने जमा नहीं किया नाामांकन फॉर्म, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नजर

 

त्रिस्तरीय पंचायतों के घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले में निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई और निर्देशन पत्र मिलने भी लगे। पहले दिन कई लोगों ने फॉर्म लिए लेकिन भरकर किसी ने नहीं दिया और संख्या जीरो रही। इसका एक कारण इसे लेकर लगी सुप्रीम कोर्ट की याचिका भी है जिसमें सुनवाई होना है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर है। जिले में पंचायतों के 4786 पदों के लिए चुनाव होना है। जिले में एक जिला पंचायत व 4 जनपद पंचायतों इंदौर, डॉ. आम्बेडकर नगर महू, सांवेर व देपालपुर के आम निर्वाचन पहले चरण में होंगे। जिले में जिला पंचायत के 17 व जनपद पंचायतों के 100 सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ ही सरपंच के 309 व 4360 पंच पदों के चुनावव भी होंगे। पंच व सरपंच नामांकन के लिए 44 क्लक्टर बनाकर व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। जनपद सदस्यों के लिए खण्ड स्तर पर नामांकन पत्र लेने की व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ