Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कार्यक्रम:असफल प्रतिभागी निराश न हों क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है : डाॅ. बीके तिवारी

महाविद्यालय युवा उत्सव के समापन पर विजय प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत करते प्राचार्य। - Dainik Bhaskar

महाविद्यालय युवा उत्सव के समापन पर विजय प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत करते प्राचार्य।
  • पीजी कॉलेज में युवा उत्सव संपन्न, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में होगी 

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में आज 3 दिन से चल रहे अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव का समापन हुआ। समारोह का आरंभ सरस्वती प्रतिमा पर प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण से हुआ महाविद्यालय की छात्रा कुमारी मौली शुक्ला ने सरस्वती वंदना गाई। दीप प्रज्वलन प्राचार्य डाॅ. बीके तिवारी के साथ डॉ. निरंजन श्रोत्रिय एवं डॉ. वीपी श्रीवास्तव ने किया। एनएसएस की छात्राओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत रोली कुमकुम से किया गया। युवा महोत्सव के प्रभारी डॉ. सोनू जैन एवं डॉ. अनीता मेवा फरोश ने प्राचार्य का सम्मान किया। प्राध्यापकों के द्वारा समस्त अतिथियों काे पुष्पगुच्छ एवं माला से स्वागत किया। एनएसएस की छात्रा कुमारी सना खान ने स्वागत नृत्य किया। वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निरंजन श्रोत्रिय ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस वर्ष युवा उत्सव में युवा प्राध्यापकों की आयोजित टीम होने के कारण अधिक उत्साह एवं सक्रियता रही। डॉ. वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि युवा उत्सव छात्र-छात्राओं में गुणात्मक ऊर्जा पैदा करता है। प्राचार्य तिवारी ने अपने उद्बोधन में विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सफल प्रतिभागियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है। युवा उत्सव प्रभारी सोनू जैन ने बताया कि युवा उत्सव के दौरान 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं संचालित की जाती हैं। जिनमें प्रथम स्थान के विजेताओं को जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाता हैं। यदि किसी कारणवश प्रथम विजेता अपने साक्ष्य सहित महाविद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाते तो द्वितीय स्थान पर चयनित विजेता को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा जाता है। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना में 28 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी, यहां से चयनित विद्यार्थी संभाग स्तर पर जीवाजी विश्वविद्यालय में अपनी प्रस्तुति देंगे। युवा उत्सव की सह संयोजक एवं मंच संचालिका डॉ. ऋचा जैन के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। विजेताओं को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं ने विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे
जिला स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- खुशबू अहिरवार रंगोली, शिवानी किरार कोलाज, टीना मीना एकल सुगम गायन, लोकेश कुशवाहा एंड ग्रुप समूह गायन भारतीय, सोनिया रोशनी सृष्टि एवं अंजलि समूह गायन पाश्चात्य, रोशनी एकल गायन पाश्चात्य, मौली शुक्ला एकल गायन, शास्त्रीय जागृति पालीवाल एकल नृत्य शास्त्रीय, प्रदीप केवट ग्रुप समूह नृत्य, सौरव मिश्रा वादन परकुसन, सृष्टि भार्गव वादन नॉन परकुसन, अंजली सोनी पोस्टर निर्माण, नैनिका गर्ग स्पॉट पेंटिंग, पूनम भार्गव के मूर्ति निर्माण, चंचल ओझा राजीव अहिरवार, विनीता प्रजापति ने प्रश्न मंच में भाग लिया। हुमा खान ने वाद विवाद पक्ष में आैर प्रीति श्रीवास्तव वाद-विवाद विपक्ष से रही। अमरीक सिंह संधू भाषण में विजय रहे। लोकेश कुशवाहा एंड ग्रुप मिमिक्री, राहुल एंड ग्रुप माइम, निहाल एंड ग्रुप स्किट, अमरीक एंड ग्रुप नाटक, शिवानी किरार कार्टूनिंग में विजय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ