माडु फेस्टिवल का भव्य आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। कोरोना काल के 2 साल बाद इस मर्तबा पूरी रौनक के साथ प्रशासन इस आयोजन को करने जा रहा है। 2019 की तरह इस बार मांडू फेस्टिवल पूर्व भव्यता और पूरी रौनक के साथ होगा। जिसमें देश के ख्यातिनाम कलाकार सुसज्जित रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंचीय कार्यक्रम 5 दिवसीय रहेंगे तथा अन्य गतिविधियां तथा टेंट सिटी लगातार 2 माह तक जारी रहेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार इस वर्ष मांडू उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। साथ ही कैबिनेट की बैठक भी मांडू में किया जाना प्रस्तावित है।
उत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री के आगमन एवं कैबिनेट बैठक की संभावनाओं को देखते हुए उत्सव संबंधित विभागीय तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लेने को कहा गया। बैठक में फेस्टिवल आयोजक इवेंट कंपनी के राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्सव में साइकिल टूर, स्टोरी टेलिंग, इंस्ट्राग्राम लाइव टूर, आर्ट एंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनी आदि गतिविधियां 25 फरवरी तक निरंतर जारी रहेंगी। फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून की उड़ान तथा साहसिक गतिविधियां भी प्रतिवर्ष की भॉति संचालित होगी। साथ ही कला प्रदर्शनी, विलेज टूर, हैरिटेज वाॅक आदि गतिविधियां भी होंगी।
0 टिप्पणियाँ