Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ओमिक्रॉन इंदौर में सख्ती:बिना वजह घूमने वालों पर कार्यवाही

इंदौर में भी गुरुवार 23 दिसंबर से रात 11 से सुबह 5 तक बजे तक नाइट कर्फ्यू है। कोरोना की तीसरी लहर से सभी को सावधान करते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शुक्रवार रात 1 बजे तक सड़कों पर नजर आए। परिवार के साथ आने-जाने वालों को समझाइश देकर रवाना किया। बिना वजह घूमने वालों को दंड भी दिया।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा रात में बिना काम से घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए थे कि इस नाइट कर्फ्यू में किसी ऐसे व्यक्ति या आने-जाने वालों को दिक्कत न हो, इसलिए यह देखा जाए कि व्यक्ति अपने परिवार के साथ जा रहा हो या उसे किसी आवश्यक कार्य से जाना हो, तो उसे अकारण परेशान न किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ