Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल रेल यात्रियों को अच्छी खबर:भोपाल होकर जाएगी बालाजी-साई नगर शिर्डी विशेष ट्रेन; दो-दो ट्रिप रहेगी

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को दोबारा से चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 21 से अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए चलेगी।

ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी-साई नगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर एवं 3 जनवरी (सोमवार) को ढेहर का बालाजी स्टेशन से दोपहर 12.40 बजे से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09740 साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन 28. दिसंबर एवं 4 जनवरी (मंगलवार) को साई नगर शिर्डी स्टेशन से चलेगी।

हाल्ट : दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी ।

  • गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से रात 10.30 बजे से चलेगी।

हाल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगल पट्ट, विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रूकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ