इंदौर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति एवं चेयरमेन मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी जबलपुर श्री सुजय पॉल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर श्री विवेक रूसिया के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौर में दो दिवसीय पैनल अधिवक्त्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों में केस स्टडी के आधार पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को मोटर दुर्घटना प्रकरणों की सशक्त पैरवी किये जाने में विशेष उपबन्धों को चिन्हित करते हुए केस स्टडी एवं उदाहरण के माध्यम सरल शब्दों में विषय-वस्तु से अवगत कराया। न्यायाधिपति द्वारा पैनल अधिवक्त्ताओं से अपील की गई कि मोटर दुर्घटना से पीड़ित पक्षकार से केवल लाभ उठाने का उद्देश्य न होकर शोक-संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने में पूर्ण निष्ठा के साथ सहयोग प्रदान करें ।
पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस शुक्रवार को प्रथम सत्र में जिला न्यायाधीश एवं अपर सत्र न्यायाधीश इन्दौर सुश्री सुमन श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध, सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जे.जे.बी. इन्दौर श्रीमती नेहा बंसल द्वारा किशोर न्याय, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 की मुख्य विशेषताओं के संबंध में उद्बोधन दिया गया ।
कार्यक्रम के चौथे सत्र में प्रधान जिला एवं सत्र व्यायाधीश इन्दौर श्री दिनेश कुमार पालीवाल द्वारा सिविल अपील एवं रिवीजन से संबंधित कानूनी पहलुओं को प्रतिभागियों से साझा किया एवं जिला न्यायाधीश एवं अपर सत्र न्यायाधीश इन्दौर श्री मुकेश नाथ द्वारा महिलाओं की संपत्ति के अधिकार एवं उत्तराधिकार से संबंधित विधियों से प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया ।
प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौर श्री विवेक रूसिया द्वारा समापन सत्र को संबोधित करते हुए न्यायाधिपति श्री सुजय पॉल का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना मूल्यवान समय निकाल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में संबोधन हेतु अपनी - सहमति प्रदान की। उन्होंने उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौर की ओर से अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने हेतु भी कहा गया । कार्यक्रम में सभी रिसोर्स पर्सन, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, प्रोटोकॉल, उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के कर्मचारीगण, विधिक सेवा समिति के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया ।
0 टिप्पणियाँ