आगामी जनपद पंचायत चुनाव को लेकर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक आहूत हुई। बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक रवि जोशी शामिल हुए। जिन्होंने कांग्रेसजनों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की और रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय हो। जिस तरह का उत्साह और जोश कांग्रेसजनों में नजर आ रहा है उससे उम्मीद है कि कांग्रेस इंदौर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और सरपंच सीटों पर जितेगी। देखा जाए तो आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी मैदान संभाल लिया है। चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने में जुटे है साथ ही चुनाव की रूपरेखा भी तैयार कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक रवि जोशी भी इंदौर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल सहित अन्य कांग्रेसजनों से आगामी चुनाव को लेकर बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रवि जोशी का कहना है कि इस बार आगामी चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय होगी। क्योंकि कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और वे लगातार इसे लेकर तैयारियों में भी जुटे है।
20 दिसंबर तक नामांकन कराने का कहा
इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है। कांग्रेसजनों को स्पष्ट कहा गया है कि एक सीट से एक ही व्यक्ति अपना नाम भरे। ऐसा न हो कि एक सीट से दो लोग नाम भर दे। वहीं 20 दिसंबर तक सभी को नामांकन कराने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर आगामी रूपरेखा भी तैयारी की जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के मुताबिक हमने इंदौर जिले में 17 जिला पंचायत वार्डों के प्रत्येक वार्ड में उसी वार्ड के वरिष्ठ नेताओं की एक समन्वय समिति बना दी है जो अपना काम करेगी। देखा जा तो आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
0 टिप्पणियाँ