आज के दर्शन
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। गुरुवार सुबह भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर लगाया गया। जिसके बाद भगवान नए वस्त्र धारण करवाए गए। भगवान को फूलों की माला पहनाई गई और लड्डुओं का भोग लगाया गया। खास बात यह है कि वैक्सीनेशन को लेकर लगातार मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोजाना जनता को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रोजाना एक संदेश जारी किया जाता है, जिसमें वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ