इंदौर।कम्युनिकेशन, एनालिटिकल स्किल्स, सार्वजनिक भाषण, पारस्परिक कौशल, तार्किक सोच, अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए, पीआईईएमआर द्वारा दो- दिवसीय "प्रेस्टीज मॉडल यूनाइटेड नेशन (पीएमयूएन)" आयोजित किया। ।
उद्घाटन समारोह में प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च के निदेशक, डॉ. मनोजकुमार देशपांडे ने प्रतिभागियों को अपने उत्साहवर्धक शब्दों से प्रेरित किया और इस तरह के आयोजनों में उनकी रुचि और भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानस डोलानी, जो वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय युवा परिषद के सलाहकार और संयुक्त राष्ट्र में युवा सभा के वैश्विक भागीदार हैं, ने छात्रों से उपरोक्त विषयों पर अपने विचार साझे किये।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी), संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), निरस्त्रीकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति नामक पांच समितियों के माध्यम से संपूर्ण पीएमयूएन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डीआईएसईसी)। सभी समितियों को वैश्विक एजेंडा सौंपा गया था, जिस पर विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समितियों में उपरोक्त विषयों पर चर्चा की।
दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन उच्च अनुशंसा और सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि नाम की श्रेणियों में सभी समितियों के सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में प्रो. सौरभ भट्टाचार्य, एसोसिएट कॉरपोरेट रिलेशनशिप ऑफिसर पीआईईएमआर ने संयुक्त राष्ट्र के मानदंडों और औपचारिक प्रक्रिया के अनुसार विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छात्रों द्वारा प्रदर्शित उत्साह की सराहना की। एरिना बैडमिंटन क्लब के सीईओ और कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सुनील सातव ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ