Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छात्रवृत्ति घोटाला:एक ही छात्र का तीन पैरामेडिकल काॅलेज में एडमिशन, लोकायुक्त ने पेश किया फर्जीवाड़े का चालान

लोकायुक्त पुलिस द्वारा पैरामेडिकल काॅलेज में साल 2014-15 में हुए करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा चुकी है। मामला अलग-अलग कॉलेजों में कागजों में छात्रों के एडमिशन दिखाकर छात्रवृत्ति हड़पने से जुड़ा है। मंगलवार को लोकायुक्त संगठन ने ऐसे ही तीन कॉलेजों के खिलाफ चालान पेश किया है। खास बात यह है कि एक छात्र को तीन कॉलेज नेे एडमिशन दे रखा था। इस छात्र के नाम पर छात्रवृत्ति जारी हो रही थी, लेकिन वह कॉलेज संचालकों की जेब में जा रही थी।

भ्रष्टाचार निवारण मामलों की विशेष अदालत में चालान पेश किया गया है। चालान में उल्लेख किया है कि दिनेश सोलंकी नामक छात्र को ऋतुंजय, जी मालवा और पायोनियर पैरामेडिकल कॉलेज में एडमिशन दे रखा था। इसी तरह एक अन्य छात्र छोटू कन्हेल को भी इन्हीं काॅलेजों ने एडमिशन कागजों में दे रखा था।

इंदौर में 15 से ज्यादा एफआईआर पैरामेडिकल कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले की दर्ज की गई थी। इनकी जांच लोकायुक्त संगठन द्वारा की जा रही थी। जांच में अब खुलासे हो रहे हैं कि एक ही छात्र को कई कॉलेजों ने अपने यहां एडमिशन देना, नियमित पढ़ाई करना और फिर छात्रवृत्ति देना रिकॉर्ड पर दर्ज था। चालान पेश होने के बाद अब कोर्ट में ट्रायल प्रोग्राम शुरू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ