प्रदेश भर में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, जुबानी जंग शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा को आड़े हाथों लिया है।
विक्रम यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत सामारोह के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव ने कहा कि विवेक तन्खा ने बड़ा पाप किया है। इस अन्याय की कीमत उन्हें चुकानी होगी। ओबीसी वर्ग उन्हें कभी माफ करेगा। तन्खा ने आग लगाने का काम किया है। मंत्री यादव ने कहा कि ओबीसी के आरक्षण का निराकरण नहीं हुआ, तो स्वाभाविक रूप से चुनाव निरस्त करने पड़ेंगे। आरक्षण के सभी पक्षों को मजबूत बनाए रखना हमारा उद्देश्य है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले 10 वार्डों में दो चरणों मे 52 नॉमिनेशन स्वीकार किए गए हैं। OBC के फाॅर्म थे, तो निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार स्वीकार नहीं किए हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार ओबीसी आरक्षण को लेकर गलत भूमिका अदा की है, विधानसभा में सबने देखा कांग्रेस के विवेक तन्खा से लेकर सभी बड़े नेताओं और कांग्रेस को भारी पड़ेगा। सब जगह कांग्रेस ने अपनी ही छवि खराब की है।
0 टिप्पणियाँ