इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार ड्रोन से नाइट चेकिंग की गई। विजय नगर चौरहे पर शनिवार रात तेज रफ्तार और गलत नंबर वाले वाहनों को ट्रेस किया गया और उन पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 18 वाहनों के चालान काटे गए। उधर पुलिस कमिश्नर (सीपी) हरिनारायणाचारी मिश्र ने पलासिया स्थित नए पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को बड़ी बैठक ली।
इसमें थानेदार से लेकर जेसीपी स्तर के अफसर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आप लोग इस नई व्यवस्था का हिस्सा हो, इसलिए अब और ज्यादा चौकन्ना रहें। सबसे ज्यादा हमें उन लोगों की सुनना है जो हमारे यहां फरियाद लेकर आए हैं। आपके पास समय नहीं है तो अधीनस्थ को कहें। ज्यादा बल मिलने के बाद रात्रि और प्रभात गश्त में बदलाब करेंगे।
एसीपी लेंगे मृत्युपूर्व बयान
बैठक में बताया कि आम तौर पर एसडीएम या तहसीलदार स्तर के अफसर नवविवाहिता मामले में या मृत्युपूर्व बयान लेते थे, लेकिन अब एसीपी को लेना चाहिए। वे इसके लिए पात्र हैं।
हफ्तेभर में 4 कोर्ट शुरू होगी
शहर में चार कोर्ट शुरू होंगी। इनमें एसीपी की 2 और 2 एडीसीपी की दो रहेंगी। हर दो जोन के बीच में एक एसीपी और एक एडीसीपी की कोर्ट रहेगी। वर्तमान की व्यवस्थाएं यहीं से संचालित होगी। बाकी कोर्ट दो महीने में बनेंगी।
अभी 150 का फोर्स मिला
नई प्रणाली के लिए 150 जवानों का बल मिला है। इसमें 50-50 दोनों जोन के डीसीपी व 50 ट्रैपिक के लिए दिया है।
18 वाहनों के बनाए चालान
विजय नगर चौराहे पर तेज रफ्तार 9, गलत या बिना नंबर प्लेट वाले दो सहित 18 वाहनों के चालान काटे।
कंट्रोल रूम का बोर्ड भी बदला
रीगल तिराहा स्थित कंट्रोल रूम का बोर्ड भी रविवार को बदल दिया गया। पहले ये डीआईजी ऑफिस था।
गाड़ियों पर पदनाम लिखे, नंबर बदली प्लेट
बैठक में अफसरों की गाड़ियां पहुंची तो अधिकांश वाहनों की प्लेट पुराने पदों की थी, लेकिन दो गाड़ियों की पद प्लेट पर एसीपी लिखा था।
0 टिप्पणियाँ