Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का हुआ गठन

इंदौर:राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह रहेंगे। कमेटी के सदस्य के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरियाजिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्रअपर कलेक्टर निर्वाचन श्री अभय बेडेकरअनुविभागीय अधिकारी महू श्री अक्षत जैनअनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री रवि कुमार सिंहउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल चंद्र सिन्हाअनुविभागीय अधिकारी इंदौर श्री मुनीष सिंह सिकरवारअनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री रविश श्रीवास्तवअनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री अंशुल खरेअनुविभागीय अधिकारी बिचौली हप्सी श्रीमती विशाखा देशमुखसंयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री आर.आर. पटेलतहसीलदार इंदौरतहसीलदार देपालपुरतहसीलदार महूप्राचार्य एवं एनएलएमटी श्री आर.के. पाण्डे एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जितेन्द्र चौहान शामिल रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ