लालबाग मैदान में शनिवार रात मालवा उत्सव शुरू हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे इस उत्सव को जनजाति नृत्यों को समर्पित किया गया। मालवा उत्सव में लगे शिल्प बाजार में जनता के लिए कई आकर्षक वस्तुएं है। इसमें कश्मीरी ऊनी स्वेटर से लेकर महेश्वरी साड़ियां और फर्नीचर की काफी रेंज है। कोविड को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश लोक संस्कृति मंच के पदाधिकारियों ने दिए है।
आयोजन की शुरूआत के साथ ही यहां लोगों की चहल-पहल नजर आने लगी। आयोजन में कलाकारों ने अलग-अलग नृत्यों की प्रस्तुति भी दी। यहां ओरछा के राम मंदिर की प्रतिकृति पर मंच बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 45 फीट और चौड़ाई 100 फीट है। आयोजन की शुरूआत के साथ ही विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी।
उत्सव में शिल्प बाजार में भीड़, झूलों का भी आनंद
मालवा उत्सव के शुरू होने के साथ ही यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। आकर्षक लाइटिंग के बीच लोगों ने शिल्प बाजार में शिल्पकारों द्वारा तैयार कई वस्तुओं को निहारा तो कई ने खरीददारी भी की। यहां मुख्य आकर्षण कश्मीर, कनार्टक, पश्चिम बंगाल, आसाम के शिल्पकारों ने अपनी वस्तुओं के साथ नजर आए। यहां पश्मीना शाल, कश्मीरी ऊनी स्वेटर, पोचमपल्ली साड़ियां, जूट वर्क की कलाकृतियां सहित पीतल वर्क, महेश्वरी साड़ियां, केन फर्नीचर भी यहां नजर आया। मालवा उत्सव में लगे झूलों पर बच्चों ने खूब आनंद लिया।
31 दिसंबर तक चलेगा मालवा उत्सव
मालवा उत्सव आगामी 31 दिसंबर तक चलेगा। खास बात यह है कि यहां शिल्प बाजार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जो रात 10 बजे तक चलेगा। कला कार्यशाला दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होंगे। जिसका यहां आने वाले लोग लुत्फ उठा सकेंगे। कोविड की स्थिति को देखते हुए दोनों डोज लगा चुके शिल्पकारों और कलाकारों को ही एंट्री दी गई है। जबकि मालवा उत्सव में आने वाले लोगों को मास्क लगाने और दूरी बनाने की अपील की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ