इंदौर:वनवासी समाज के अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर इंदौर ज़िले की छोटी सी पहाड़ी बसाहट पातालपानी एक लाख जनजातीय समाज जनों की अगवानी करने के लिए आतुर है। आज प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती पल्लवी जैन और प्रमुख सचिव तथा प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान /पर्यटन एवं न्यासी सचिव, भारत भवन संस्कृति, पर्यटन, जनसम्पर्क श्री शिवशेखर शुक्ला ने पातालपानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर और उज्जैन संभाग के ज़िलों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिसम्बर को सायंकाल गौरव यात्रा इन्दौर शहर में प्रवेश करेगी। खंडवा ज़िले के बड़ौदा अहिर और रतलाम ज़िले से दो यात्राएं निकली थी, जिनका समागम धार में होगा और यह सम्मिलित रूप से इंदौर में तीन दिसंबर को पहुँचेगी। इंदौर के राजवाड़ा में इनका स्वागत होगा। राजवाड़ा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यात्रा का रात्रि मुक़ाम नेहरू स्टेडियम में रहेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि यहाँ संत कबीर के भजनों की प्रस्तुति भी होगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि चार दिसंबर की सुबह लगभग नौ बजे यात्रा नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर भँवरकुंआ चौराहा पहुँचेगी। जहाँ इस चौराहे का नया नाम टंट्या भील चौराहा के नाम से समारोहपूर्वक किया जाएगा। कार्यक्रम में नामकरण के शिलालेख का अनावरण भी किया जाएगा। यहीं से लगभग 5 हज़ार की संख्या में मोटर साइकिलों की रैली भी पातालपानी के लिए प्रारंभ होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पातालपानी में समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। टंट्या भील की नवीन प्रतिमा भी स्थापना के लिए ग्वालियर से आ चुकी है। लगभग दस फुट ऊँची इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सबसे पहले हेलीपैड से पातालपानी रेलवे स्टेशन में बने कालका माता मंदिर पहुंचेंगे और यहाँ पूजन करेंगे। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम होंगे।
0 टिप्पणियाँ